ट्रांसपोर्टनगर के प्लॉटों का सर्वेक्षण के लिए बनाई गई टीम
📌 रायपुर, 22 दिसंबर 2016, डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा प्राधिकरण के कुछ प्लॉटों में निर्माण संबंधी जानकारी छिपाने व गलत सूचना देने के कारण रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने योजना के समयपाल विनोद वोरा को आज निलंबित कर दिया गया. प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने इस कार्रवाई के बाद राजस्व और तकनीकी शाखा की एक अलग से टीम बनाई है जो ट्रांसपोर्ट नगर योजना में प्लाटों का सर्वेक्षण कर निर्माण नहीं करने वाले प्लाटों के बारे में तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण प्रशासन को सौंपेगी.
📌 प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर योजना में आंवटित प्लॉट के संबंध में प्राधिकरण प्रशासन व्दारा समय समय पर स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली गई थी तथा निर्माण नहीं करने वाले भूखंड स्वामियों को लगातार नोटिस जारी कर उन्हें निर्माण कार्य के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. इस दौरान योजना में होटल प्रयोजन के लिए आवंटित एक भूखंड के संबंध में सिर्फ बाऊन्ड्रीवाल का ही निर्माण किया गया था किन्तु समयपाल व्दारा इस संबंध में पहले तो जानकारी नहीं दी गई. बाद में यह बताया कि वहां निर्माण कार्य चल रहा है. आज श्री कावरे ने प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान व मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ स्थल का निरीक्षण कर यह पाया कि समयपाल व्दारा जानकारी छिपाई गई है तथा बाद में गलत जानकारी दी है. इसके अतिरिक्त समयपाल ने योजना में कुछ दिन पूर्व रिक्त प्लाटों की जो सूचना दी थी वह भी गलत पाई गई. इससे प्राधिकरण प्रशासन ने यह पाया कि समयपाल का यह कृत्य कार्य में घोर लापरवाही है इसलिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने आज दोपहर समयपाल विनोद वोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उल्लेखनीय है कि गत दिनों आवास एवं पर्यावरण मंत्री जी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान यह नि्र्देश दिया था कि ट्रांसपोर्टनगर में रिक्त प्लॉटों पर निर्माण कार्य के लिए वहां के भूखंड स्वामियों को प्रेरित किया जाए जिससे भूखंडों पर निर्माण कार्य हो सके.
📌 प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर योजना में आंवटित प्लॉट के संबंध में प्राधिकरण प्रशासन व्दारा समय समय पर स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली गई थी तथा निर्माण नहीं करने वाले भूखंड स्वामियों को लगातार नोटिस जारी कर उन्हें निर्माण कार्य के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. इस दौरान योजना में होटल प्रयोजन के लिए आवंटित एक भूखंड के संबंध में सिर्फ बाऊन्ड्रीवाल का ही निर्माण किया गया था किन्तु समयपाल व्दारा इस संबंध में पहले तो जानकारी नहीं दी गई. बाद में यह बताया कि वहां निर्माण कार्य चल रहा है. आज श्री कावरे ने प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान व मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ स्थल का निरीक्षण कर यह पाया कि समयपाल व्दारा जानकारी छिपाई गई है तथा बाद में गलत जानकारी दी है. इसके अतिरिक्त समयपाल ने योजना में कुछ दिन पूर्व रिक्त प्लाटों की जो सूचना दी थी वह भी गलत पाई गई. इससे प्राधिकरण प्रशासन ने यह पाया कि समयपाल का यह कृत्य कार्य में घोर लापरवाही है इसलिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने आज दोपहर समयपाल विनोद वोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उल्लेखनीय है कि गत दिनों आवास एवं पर्यावरण मंत्री जी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान यह नि्र्देश दिया था कि ट्रांसपोर्टनगर में रिक्त प्लॉटों पर निर्माण कार्य के लिए वहां के भूखंड स्वामियों को प्रेरित किया जाए जिससे भूखंडों पर निर्माण कार्य हो सके.