रायपुर, 15 अगस्त 2020/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने प्राधिकरण कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से संस्था के लिए मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी श्री एस.आर. नेताम, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी सहित कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।