श्री खंडेलवाल और श्री ठाकुर ने देखी कमल विहार
प्रचार अभियान की ट्रेन
रायपुर, 05 दिसंबर
2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल
योजना के प्रचार के लिए अब मेमू पुश-पुल ट्रेन के माध्यम से प्रचार अभिय़ान शुरु कर
दिया है. इस ट्रेन के माध्यम से पूरे एक महीने तक रायपुर, भिलाई-दुर्ग,
राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया और नागपुर के इतवारी स्टेशन और बिलासपुर, कोरबा व
शहडोल तक लोगों को विकसित हुए कमल विहार की फोटो और प्लाट के रेट की जानकारी हो
सकेगी. प्रचार के इस माध्यम का प्राधिकरण ने इससे पहले कभी उपयोग नहीं किया था
किन्तु अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण ने रेल गाड़ी के
माध्यम से प्रचार किए जाने को इस बार अपने अभियान में शामिल किया है. प्राधिकरण के
उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने आज रायपुर
रेल्वे स्टेशन में इस ट्रेन का अवलोकन किया. इस अवसर पर आरडीए के अतिरिक्त सीईओ
श्री एस.आर. दीवान भी उपस्थित थे.
रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा कमल विहार के व्यावसायिक,
मिश्रित और सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के विक्रय किए जा रहे भूखंडों दी
जा रही 30 प्रतिशत की छूट को 30 दिसंबर 2016 तक बढ़ा दिया है. इसके अतिरिक्त
स्वास्थ्य, शैक्षणिक व आवासीय उपयोग के प्लॉट्स पर प्रो रेटा आधार पर 15 प्रतिशत
की छूट दी जा रही है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked