रायपुर, 26 नवंबर 2016, संविधान दिवस के अवसर पर आज रायपुर विकास
प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारिओं ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के नेतृत्व में भारत के संविधान की प्रस्तावना का पठन
कर राष्ट्र की एकता और अंखडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के संकल्प को
दोहराया. इस मौके पर और अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. भगत भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि भारत की संविधान की प्रस्तावना के अंतर्गत इस बात का संकल्प लिया जाता है कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,समाजवादी,पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने का दृढ संकल्प लेते हुए 26 नवंबर 1946 के दिन संविधान सभा में भारत के संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करने का पठन किया जाता है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked