Search This Blog

Dec 29, 2017

कमल विहार,इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 31 जनवरी 2018 तक बढ़ी

ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स में प्रधानमंत्री आवास योजना
के अतंर्गत बैंकों के माध्यम से अनुदान की सुविधा भी

रायपुर, 29 दिसंबर 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार व इन्द्रप्रस्थ योजना के ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के बुकिंग की तिथि को एक माह के लिए और बढ़ा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत मिल रही अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकें. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर आवेदक अब 31 जनवरी तक अपना आवेदन रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 768 एलआईजी 1 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स को 2 बीएचके तथा अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तथा एलआईजी 1 में बीएचके तथा अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है. ईडब्लूएस फ्लैट्स में लगभग 40 प्रतिशत फ्लैट्स तथा एलआईजी 1 में 62 प्रतिशत फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 1 बीएचके के 1472 फ्लैट्स का निर्माण होना है. इसकी अनुमानित कीमत 4.79 लाख रुपए है. इसमें लगभग 80 प्रतिशत फ्लैट्स की बुकिंग की जा चुकी है तथा निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. श्री कावरे ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ईड्ब्लूएस फ्लैट्स में 1.50 लाख रुपए का अनुदान तथा एलआईजी1 में केन्द्र सरकार व्दारा 6.5 प्रतिशत ब्याज ऋण में अनुदान बैंकों के माध्यम से मिलेगा.