आरडीए में व्यक्तित्व विकास और निवेश पर प्रशिक्षण सम्पन्न
कार्य स्थल पर सकारात्मक सोच से काम करें
प्रशिक्षण के दौरान मैनेजमैंट डेव्हलेपमेंट इंस्टीट्यूट की सहायक प्रोफेसर डॉ. नीवा भंडारी ने कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों में हमेशा सकारात्मक सोच, बातचीत, ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कार्यालय में एक दूसरे के प्रति व आगंतुकों के साथ व्यवहार तथा नेगेटिव्हविटी को कैसे दूर करें इस पर भी जानकारी दी. डॉ. भंडारी ने बताया कि हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा ही सकारात्मक सोच रखना चाहिए. कार्य के दौरान एक भी नेगेटिव्ह इम्प्रेशन को छिपाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जब कार्यालय आएं तो पॉजिटिव्ह सोच के साथ आएं. डॉ. भंडारी ने कहा कि बातचीत के दौरान शब्दों का बहुत ही महत्व होता है. उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि शब्दों का संवाद रिश्ते जोड़ता भी है और तोड़ता भी है. इसलिए इसे काफी सोच समझ कर बोलना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान नई दिल्ली से आए वित्तीय सलाहकार व प्रशिक्षक श्री पंकज सहजवानी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि वे अपनी कमाई से बचत कैसे करें और उन्हें कहां निवेश करें.
दो दिवसीय प्रशिक्षण की समाप्ति पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस अवसर पर आयोजक समिति पुखराज सेवा समिति की अध्यक्ष सुमन मुथा भी उपस्थित थी. अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और सीईओ श्री कावरे प्रशिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया.