Search This Blog

Aug 2, 2016

आरडीए की वसूली 33 प्रतिशत बढ़ी

31 अगस्त तक बकाया नहीं देने वालों के कटेंगे नल कनेक्शन
रायपुर02 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के बकायादारों व्दारा 31 अगस्त तक बकाया राशि नहीं देने पर उनके नल कनेक्शन काटे जाएंगे. प्राधिकरण में आज अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व वसूली में 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. गत वसूली वर्ष 1 जून 2014 से 31 मई 2015 तक कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की वसूली हुई थी वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली हुई है. इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख की अधिक वसूली हुई है. 
बैठक में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे वसूली के आंकडों को बढ़ाने वाले राजस्व कर्मचारियों को 15 अगस्त को उनके कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा. प्राधिकरण व्दारा की जा रही वसूली के संबंध में बैठक में यह भी तय किया गया कि पुराने बकायादारों की भी सूची बनाई जाए तथा राजस्व कर्मियों के साथ सहयोग के लिए तकनीकी कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा ताकि वसूली बेहतर तरीके से हो सके. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस.दीक्षित तथा समस्त राजस्व लिपिक उपस्थित थे. 

- श्री के.पी. देवांगन आरडीए के भवन निर्माण अधिकारी नियुक्त -

[ आरडीए की योजनाओं में भवन निर्माण की अनुमति अब सीधे प्राधिकरण कार्यालय से मिलेगी ]

रायपुर, 01 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति के संबंध आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को लिखे गए पत्र के परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन को भवन निर्माण अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति आगामी आदेश पर्यन्त तक रहेगी.
रायपुर निवेश क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अधिकारी नहीं होने के कारण भवन अनुज्ञा के प्रकरणों की स्वीकृति नगर पालिक निगम रायपुर व्दारा दी जाती रही. छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 1964 के अंतर्गत प्राधिकरण ने भवन निर्माण अनुज्ञा के अधिकार के प्रावधान होने के कारण संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश ने प्राधिकरण ने भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्त की है.
प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति से अब रायपुर निवेश के क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अनुज्ञा के मानचित्रों को अब रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय से ही अनुमति दी जा सकेगी. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण में भवन अधिकारी की नियुक्ति से कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना में भवन निर्माण कार्यों में काफी तेजी आएगी तथा यहां विकास की गति बढ़ेगी.