रायपुर, 06 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण बोरियाखुर्द में एक और एलआईजी फ्लैट्स की योजना लाने की तैयारी कर रहा है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में एलआईजी फ्लैट्स के प्रति लोगों में भारी रुझान के देखने के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर प्राधिकरण इसकी बुकिंग अर्थात पंजीयन करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एलआईजी फ्लैट्स जो दो बीएचके की सुविधा के होने के कारण एक परिवार की सभी आवश्यक्ताओँ को पूरा करता है इसलिए इसे काफी पसंद किया गया. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण की योजनाएं शहरीय क्षेत्र में होने तथा आवागमन की सुविधा के कारण लोगों मे लोकप्रिय हुई है.
श्री कावरे ने यह भी बताया कि इन्द्रप्रस्थ योजना के एलआईजी फ्लैट्स की लॉटरी भी शीघ्र की जाएगी. इसके लिए दावा और आपत्तियां आमंत्रित कर ली गई हैं और शीघ्र इसकी की तिथि घोषित की जाएगी.
🔘
🔘
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked