बिजनेेस प्लॉट के रेट का रिकार्ड भी टूटा
2680 के बदले 4786
रुपए में खरीदने का प्रस्ताव
रायपुर, 08 नवंबर 2016 रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में प्लॉट के मांग में जबरदस्त
बढ़ोत्तरी हुई है. कल बिजनेस प्लॉट के रेट का रिकार्ड भी टूट गया. सेन्ट्रल बिजनेस
डिस्ट्रिक्ट के एक प्लॉट के लिए एक व्यवसायी ने 2680 के बदले 4786 रुपए का
प्रस्ताव दिया. यह अब तक का सबसे ज्यादा राशि का प्रस्ताव रहा. प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इस रिकार्ड तोड प्रस्ताव पर कहा कि यह इस बात का
प्रतीक है कि लोगों ने यहां बिजनेस करने की भी ठान ली और आने वाले समय में कमल
विहार भी बिजनेस का एक बड़ा केन्द्र बनेगा.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण
ने प्रापर्टी के मामले में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. यहां पहले विकास और
फिर बसाहट की अवधारणा ने लोगों को काफी आकर्षित किया है. प्राधिकरण के दूसरे
उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने कमल विहार के प्लॉटों के प्रति बढ़ते आकर्षण पर
कहा कि कमल विहार योजना के अधोसंरचना ने लोगों का लुभाया है. इसी कारण पूरे देश
में इस नगर विकास की लगातार चर्चा है. यहां देश के कई बड़े शहरों के लोगों ने भी
अपने लिए प्लॉट लिए है. उन्होंने कहा कि कमल विहार रायपुर शहर के भौतिक विकास के
लिए भी एक उपलब्धि है.
कमल विहार : 32 दिन, 235 प्लॉट, 80 करोड़
कमल विहार में अब तक
रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपने विशे, विक्रय अभियान के
दौरान पिछले 32 दिनों में 235 प्लॉटों का विक्रय किया है जिनकी कुल कीमत 80 करोड़
हो गई है. प्राधिकरण का यह विक्रय अभियान 21 नवबंर तक जारी रहेगा.