Search This Blog

Jan 28, 2011

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने देखी निर्माणाधीन योजनाएं

रायपुर, 27 जनवरी 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यश्र श्री सुनील सोनी,उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा  ने आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया और अन्य अधिकारियों के साथ न्यू राजेन्द्रनगर की कुशाभाऊ ठाकरे व भक्तमाता कर्मा व्यावसायिक परिसर तथा रायपुरा की इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजनाओं का भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोक्न किया.