_ऑफसेट दर 10 हजार थी पर अधिकतम निविदा की दर 17598 प्रति वर्गफुट आई_
रायपुर, 18 अगस्त 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट स्थित पुरानी 73 दुकानों व 6 हॉल में से कल 17 दुकानें निविदा के माध्यम से 3.32 करोड़ में बिकी। इसमें पूर्व में काबिज 12 दुकानदारों ने और 5 नए लोगों ने दुकानें ली। इन दुकानों के विक्रय से प्राधिकरण को 77.26 लाख रुपए धरोहर राशि के रुप में प्राप्त हुई है। प्राधिकरण ने इन दुकानों के आवंटन के लिए काबिज किरायेदारों को स्वयं निविदा भर कर लेने के लिए प्राथमिकता दी थी। अब अगली निविदा से कोई भी व्यक्ति उच्च निविदा भर कर दुकानें ले सकेगा।
प्राधिकरण व्दारा बॉम्बे मार्केट में भूतल की दुकानों का ऑफसेट दर 10 हजार रुपए प्रति वर्गफुट रखा गया था। जिसमें सबसे अधिक निविदा की दर रुपए 17598.99 प्रति वर्गफुट प्राप्त हुई। निविदा में कुल 23 लोगों ने भाग लिया जिसमें से 17 को दुकानें उच्चतम निविदा के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएगी। निविदा के बाद अब बची शेष दुकानों व हॉल की निविदा अगले माह नई तिथि निर्धारित कर विक्रय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने इन दुकानों व हॉल के विक्रय के पहले माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर में केवियट दायर किया था।