ईडब्लूएस फ्लैट्स आवेदन की
अंतिम तिथि एक माह आगे बढ़ी
29 अगस्त तक बुक करा सकेंगे 1 बीएचके फ्लैट्स
रायपुर 29 जुलाई 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा में प्रस्तावित ईडब्लूएस फ्लैट्स की पंजीयन (बुकिंग) की तारीख एक माह के
लिए आगे बढ़ा दी गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर इसकी
अंतिम तिथि 29 जुलाई को बढ़ा कर 29 अगस्त 2016 कर दिया गया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया
कि इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स की अनुमानित मूल्य 4.79 लाख
रुपए है जिसमें एक मुश्त बाह्य रखरखाव शुल्क हेतु 36 हजार अलग से देय होगा किन्तु
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केन्द्रीय अनुदान की राशि 1.50 लाख रुपए की
छूट मिलने से इसका अनुमानित मूल्य 3.65 लाख रुपए हो जाएगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स में एक
ड्रॉईंग रुम, एक बेड रुम, रसोई, बॉलकनी, बॉथरुम, लैट्रिन व
यूटिलिटी एरिया की सुविधा है. इसके साथ ही योजना में 24x7 पानी,
सार्वजनिक लिफ्ट, भूतल पर पार्किंग व सीवरेज
नेटवर्क की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.