फ्लैट्स पात्रता की 856 की लगी लॉटरी
रायपुर, 14 दिसंबर 2016, इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा में एलआईजी फ्लैट्स लेने की पात्रता के लिए आज हुई लॉटरी में 856 लोगों का
दिन शुभ रहा. इन सभी लोगों के फ्लैट मिलना निश्चित हो गया है. कुल 1474 लोगों की सूची में अनुसूचित जाति
व जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शासकीय कर्मचारी,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग, निराश्रित विधवा के
लिए कुल 255 फ्लैट्स का आरक्षण किया गया था. इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग
में आरक्षित 94 फ्लैट्स के विरुध्द 57 आवेदन ही प्राप्त हुए थे. वहीं स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी वर्ग में 38 के विरुद्ध 3 आवेदन तथा सैनिक व भूतपूर्व सैनिक वर्ग
में 19 के विरुध्द 3 आवेदन प्राप्त हुए थे. आरक्षित वर्ग में रिक्त रह गए फ्लैट्स
के लिए नियमानुसार 3 बार विज्ञापन के बाद रिक्त फ्लैट्स अनारक्षित वर्ग की श्रेणी
को आवंटन किया जा सकेगा.
इंद्रप्रस्थ रायपुरा के 120 फ्लैटस
परिसर में आज प्राधिकरण व्दारा लॉटरी के लिए गठित समिति व्दारा सम्पन्न इस लॉटरी
में अपने सपनों का घर लेने की आशा से सैकड़ों लोगों ने रायपुर विकास प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के साथ लॉटरी निकाली. इस लॉटरी में स्कूली बच्चों, महिलाओं
और उपस्थित पुरुषों ने स्वयं अपने हाथों से लॉटरी निकाल कर एक दूसरे को खुश होने
का मौका दिया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों
को यहां फ्लैट मिल जाते हैं उन्हे बधाई है पर जिन्हें यहां फ्लैटस नहीं मिलते
उन्हें निराश होने की कोई आवश्यक्ता नहीं है क्योंकि प्राधिकरण ने बोरियाखुर्द
योजना में इसी प्रकार की सुविधाओं वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1984 एलआईजी
फ्लैट्स के लिए कल से पंजीयन शुरु किया है. इसलिए जिन्हें फ्लैट्स नहीं मिलेंगे
उनके लिए दूसरा विकल्प भी खुला हुआ है.
प्राधिकरण संचालक मंडल ने इस योजना के निर्माण कार्य के लिए अहमदाबाद
की निर्माण एजेंसी वंदेमातरम प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड की नियुक्ति को अपनी
सहमति भी दे दी है. दो बीएचके वाले
इन एलआईजी फ्लैट्स का कारपेट एरिया 811.84 वर्गफुट तथा अनुमानित कीमत 7.33 लाख
रुपए आंकी गई है. जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त साढ़े 7 प्रतिशत की राशि
अलग से देय होगी. इन एलआईजी फ्लैट्स के लिए केन्द्र सरकार व्दारा प्रधानमंत्री
अवास योजना के क्रेडिट लिंक सबसिडी के अतंर्गत आवंटितियों को सीधे बैंकों के
माध्यम से 6 लाख रुपए के आवास ऋण में 6.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज अनुदान अग्रिम
में मिलेगा, जो लगभग 2 लाख रुपए होगा. इस योजना में प्राधिकरण व्दारा लिफ्ट की
सुविधा व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा. योजना का निर्माण कार्य 30 माह
में किए जाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
आज की इस लॉटरी के अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश
सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, संचालक सदस्य श्री गोपी
साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला,श्रीमती एम.
लक्ष्मी, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित
प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked