Search This Blog

Nov 5, 2016

कमल विहार में प्लॉटों की रिकार्ड तोड बिक्री

29 दिनों में 225 प्लॉट और 75 करोड़ रुपए की प्रापर्टी बिकी
 रायपुर05 नवबंर 2016, कमल विहार योजना में प्लॉटों की बिक्री का रिकार्ड लगातार टूटता जा रहा है. पिछले 29 दिनों में 225 प्लॉट सहित कुल 75 करोड़ रुपए की संपत्ति का विक्रय के बाद भी लगातार बिजनेस के प्लॉटों की बिक्री हो रही है. इसमें अकेले सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के 190 प्लॉटों की बिक्री हुई.
विश्व स्तरीय नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार में बिजनेस के प्लॉटों की लगातार बढ़ती मांग के बारे में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि इस रिकार्ड तोड बिक्री का श्रेय कमल विहार योजना की अवधारणा और उसके गुणवत्तापरक कार्य को दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण नगर विकास की एक भरोसेमंद संस्था है जो 1963 से लगातार विकास और निर्माण कार्य कर रही है. प्राधिकरण पर शहर के लोगों का ही नहीं वरन  देश विदेश में बसे लोगों ने भी भरोसा कर अपने लिए संपत्तियां खरीदी है.
 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कल हुई निविदा में प्लॉट आवंटन के लिए कुल 67 प्रस्ताव मिले, जिसमें व्यावसायिक उपयोग के प्लॉटस पर सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रीक्ट हेतु 66 प्रस्ताव आए. इसमें प्रतिस्पर्धा के बाद 32 लोगों को ही प्लॉट मिले. इन 32 प्लॉटों की कीमत 9.89 करोड़ रुपए है. इसके अतिरिक्त एक सार्वजनिक अर्ध्द सार्वजनिक तथा एक आवासीय प्लॉट के लिए आवेदन आया. इन सबका मूल्य 10.57 करोड़ रुपए होता है. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण व्दारा प्रचार प्रसार के बाद से बिजनेस प्लॉटस के प्रति व्यवसायियों का रुझान बढ़ा है. इसमें 646 से 975 वर्गफुट तक के प्लॉटों की काफी मांग रही है. उन्होंने बताया कि गत 7 अक्टूबर को बिजनेस, मिश्रित और सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक प्लॉटों पर 30 प्रतिशत की छूट के बाद कमल विहार लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है. वहीं आवासीय, स्वास्थ्य व शैक्षणिक प्रयोजनों के प्लॉटों पर एकमुश्त भुगतान पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked