रायपुर 05 अक्टूबर 2010, छत्तीसगढ़ बिल्डर्स एसोसिएशन कमल विहार में अधोसंरचना विकास में अपना सहयोग देने को तैयार है. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया से चर्चा के बाद बिल्डर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे कमल विहार योजना के अधोसंरचना विकास में सकारात्मक सहयोग देने और भागीदार बनने के लिए तैयार है.
प्राधिकरण के आमंत्रण पर आज हुई इस बैठक में श्री कटारिया ने एसोसियेशन के पदाधिकारियों को कमल विहार योजना के संबंध में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण राजधानी रायपुर को बेहतर बनाने के लिए अपना पूरा ध्यान नगर विकास योजना को तैयार करने व गुणवत्तायुक्त निर्माण पर केन्द्रित करेगा. निर्माण का कार्य सक्षम एजेसिंयों को दिया जाएगा. श्री कटारिया ने कहा प्राधिकरण योजना स्तर पर मुख्य मार्गों सहित अन्य सड़क, नाली बिजली पानी सहित अन्य अधोसंरचना का विकास स्वयं प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा. कमल विहार के 15 सेक्टरों में आंतरिक अधोसंरचना विकास में छत्तीसगढ़ के डेव्हलपर्स और बिल्डर्स का सहयोग लिया जा सकता है. छत्तीसगढ़ के डेव्लपर्स और बिल्डरों के लिए अब आवासीय एवं व्यावसायिक निर्माण के साथ अधोसंरचना विकास के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध है. इसलिए वे स्वयं तय करें कि वे नगर विकास की योजनाओं में उनकी क्या भूमिका हो सकती है. इस पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे शीघ्र ही योजना में अधोसंरचना विकास के संबंध में अध्ययन कर अपनी सकारात्मक भूमिका से प्राधिकरण को अवगत कराएंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ बिल्डर्स एसोसियएशन के अध्यक्ष विजय नाथानी, पूर्व अध्यक्ष जी.एस.राजपाल, रमेश राव, विजय नागपुरे, शैलेश वर्मा, संजय बघेल, सुरेश अटलानी, अभिलाष अटलानी, मनोहर नीले, पंकज लाहोटी उपस्थित थे.