रायपुर, 09 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री
आवास योजना के अतंर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले 944 एलआईजी फ्लैट्स की
लॉटरी 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव
ने आज प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेस में उक्त घोषणा की. यह
लॉटरी इन्द्रपस्थ फेस 1 में निर्मित 120 फ्लैट्स के परिसर में होगी. इस लाटरी के
माध्यम से यह तय होगा कि किन्हें फ्लैट्स मिलेगा अर्थात आवेदकों को फ्लैट्स पाने
की पात्रता तय होगी. फ्लैट्स का नंबर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवंटित किया
जाएगा.
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के
अनुसार प्राधिकरण व्दारा मंगाए गए आवेदन पत्र के संबंध में 944 एलआईजी फ्लैट्स
हेतु कुल 1512 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन पत्रों की छटाई के बाद प्राधिकरण ने पूरी
सूची जारी करते हुए दावा आपत्ति आमंत्रित किया था जिसके बाद अंतिम रुप से कुल 1471
आवेदकों की सूची जारी करते हुए लॉटरी किए जाने की घोषणआ की गई है. प्राधिकरण ने सभी 1471 आवेदकों को लॉटरी के
समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ताकि उनके सामने फ्लैट्स पाने की पात्रता की लॉटरी
हो सके.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked