369 भूखंडधारियों ने लिया
कब्जा
रायपुर, 21 जुलाई 2015, कमल विहार में भूस्वामियों को भूखंडों का कब्जा देने का क्रम लगातार जारी
है. आज तक कुल 369 भूस्वामियों ने अपने भूखंड का स्थल पर कब्जा ले लिया है. आवास
एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत की पिछले महीने मंत्रालय में हुई समीक्षा
बैठक में दिए गए निर्देश के बाद प्राधिकरण के सीईओ श्री एम. डी. कावरे ने राजस्व
और तकनीकी की एक टीम गठित की है जो स्थल पर भूस्वामियों को उनको आवंटित भूखंडों का
कब्जा दे रही है. कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में दो सहायक यंत्री नियमित
रुप से भूमि स्वामियों को उनको आवंटित विकसित भूखंडों का कब्जा दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कमल विहार योजना में कुल
भूखंडों की संख्या 7787 है. जिसमें से भूमि स्वामियों की संख्या 4969 है. भूस्वामियों
को विकसित भूखंड का कब्जा देने के बाद वे इस पर निर्माण के लिए नगर पालिक निगम से
भवन अनुज्ञा ले कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. भवन निर्माण के लिए
भूखंडधारी विभिन्न बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे भूखंडधारियों की
सुविधा के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने गत दिनों एक प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन
किया था जिसमें काफी संख्या में भूखंडधारियों ने बैंकों से ऋण की जानकारी ली.
प्रापर्टी लोन मेला में लगभग साढ़े
7 सौ लोगों ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से ऋण की जानकारी ली. प्रापर्टी लोन
मेला में शामिल बैंक के अधिकारियों के अनुमान के अनुसार मेले आए लोगों से उम्मीद
है कि इससे लगभग 25 करोड़ रुपए का ऋण दिया जा सकेगा.