रायपुर, 21 दिसंबर 2016, कमल
विहार योजना में व्यावसायिक भूखंड लेकर निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं करने वाले
दो आवेदकों के प्लॉट आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया. प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि सेक्टर 15-ए में आवंटिती
मेसर्स ऐसकान इस्टेट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड व डॉ. विजय खुराना एवं अनिल आहूजा
ने मार्च 2015 में निविदा के माध्यम से व्यावसायिक भूखंड लिए थे. 7790 वर्गफुट और 4748
वर्गफुट के यह भूखंड जिसकी कीमत क्रमशः 89 लाख 66 हजार रुपए व 54 लाख 74 हजार रुपए
थी. आवंटितियों व्दारा आवेदन के समय 10 प्रतिशत धरोहर राशि जमा की थी उसके बाद
उन्हें शेष राशि तीन किस्तों में 10 दिसंबर 2015 तक जमा करना था किन्तु उक्त अवधि
के एक साल बाद तक उन्होंने राशि जमा नहीं की. इसलिए प्राधिकरण ने उक्त दोनों
भूखंडों की धरोहर राशि राजसात कर भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया है. प्राधिकरण अब
इन दोनों प्लॉटों को पुनः निविदा के माध्यम से विक्रय करेगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked