आरडीए अध्यक्ष का कड़ा रुख,
प्रबंधकों को लगाई फटकार
रायपुर, 13 दिसंबर 2016, इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा डेव्हलेपर मेसर्स पंचामृत इंटरटेनमेंट
कंपनी कोलकाता व्दारा विकसित वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क अब 25 दिसंबर से मेंटनेंस
के बाद फिर शुरु कर दिया जाएगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज
वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के मैनेजिंग डॉयरेक्टर पंकज चौधरी और मैनेजर हेमन्त साहू
को कार्यालय तलब किया और उन्हें कड़े शब्दों में कहा कि वंडरलैंड के संचालन के
संबंध में गत कई दिनों से अव्यवस्था की लगातार शिकायतें आ रही हैं. इसे तत्काल दूर
कर जिस उद्देश्य से इसे आवंटित किया गया है उसके अनुरुप इसका नियमित रुप से संचालन
किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वंडरलैंड रायपुर के नागरिकों
के मनोरंजन के लिए शुरु किया गया है और ऐसे मनोरंजन के साधनों को रखरखाव के लिए
लंबे समय तक रोका नहीं जाना चाहिए. राजधानी होने के कारण पूरे भारत से लोग यहां आते
हैं. इसलिए इसके प्रति संचालकों को सजग हो कर इसका संचालन करना चाहिए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रबंधकों को कहा कि वे उनके साथ किए गए अनुबंध के
अनुसार वंडरलैंड का संचालन करें अन्यथा अनुबंध की शर्तों के अनुसार प्राधिकरण को
कार्रवाई करनी पड़ेगी. साथ ही वे अपने पूरे स्टॉफ को जनता से अच्छे व्यवहार बनाए
रखते का प्रशिक्षण भी दें. इस पर वंडरलैंड के प्रबंधकों ने रिक्रिएशन पार्क के बंद
होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वे रिक्रिएशन पार्क का रखरखाव शीघ्र पूरा कर
इसे 25 दिसंबर से पुनः चालू कर देंगे तथा भविष्य में शिकायत का कोई मौका नहीं
देंगे. प्रबंधकों ने कहा कि वे इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि रखरखाव ठीक ढ़ंग से
होता रहे.