प्राधिकरण में पहली बार सहायक अधीक्षक से भृत्य तक का सम्मान
रायपुर 16 अगस्त 2017, रायपुर विकास
प्राधिकरण में श्रेष्ठ काम करने वाले 10 कर्मचारियों को पहली बार स्वतंत्रता दिवस
के अवसर पर सम्मानित किया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने
बेहतर कार्य एवं व्यवहार के आधार एक समिति व्दारा चुने गए कर्मचारियों को प्रमाण
पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे, मुख्य
अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल सदस्य श्री गोपी साहू, नारद कौशल, रविन्द्र
बंजारे, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी, सचिव अब्दुल
आरिफ सहित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.
सम्मानित हुए कर्मचारियों में योजना शाखा के सहायक
अधीक्षक रमेश राव, निज सहायक गणेश राम साहू, स्थापना लिपिक सुश्री मंजुला ठाकुर,
स्थापना लिपिक दिनेश वर्मा, कार्य सहायक बंशीलाल देवांगन व अरुण बरोरे,प्लंबर
दुकलहा राम यादव, भृत्य मान सिंह ध्रुव, अर्जुन लाल यादव और सूर्यकांत निषाद शामिल
हैं. ये सभी कर्मचारी प्राधिकरण के स्थायी कर्मचारी हैं और कई सालों से प्राधिकरण
में कार्यरत हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित
अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर
पर मेरा भारत कैसे महान बनें इसके लिए काम करने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि
अब अवसर आ गया है जब हमें प्रधानमंत्री जी के संकल्प से सिध्दी तक के कार्यक्रम नए
भारत के निर्माण की ओर कदम उठाना है.