Search This Blog

May 28, 2018

आरडीए के नए सीईओ श्री अभिजीत सिंह ने कार्यभार संभाला


रायपुर 28 मई 2018, छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद आज कृषि विपणन मंडी बोर्ड में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने रायपुर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान से कार्यभार ग्रहण किया. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर 2012 बैच के अधिकारी हैं. प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी आज नए सीईओ से कार्यालय में मुलाकात कर प्राधिकरण के विकास और निर्माण कार्यों पर चर्चा की.

कार्यभार संभालने के बाद आज प्रातः श्री सिंह ने रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यो की संक्षिप्त जानकारी ली और फिर कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना का दौरा किया. इन्दप्रस्थ रायपुरा में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उनके साथ थे.