रायपुर, 31 दिंसबर 2009, रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुर, बोरियाखुर्द तथा इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स आवास योजना रायपुरा के आवंटितियों द्वारा प्रब्याजी राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर को बढ़ा कर 8 जनवरी कर दिया गया है. रायपुरा, बोरियाखुर्द में न्यून निम्न आय वर्ग के लिए क्रमशः 972 व 1800 फ्लैट्स का आंवटन गत माह किया गया था. इसके अलावा रायपुरा में निर्माणाधीन इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स आवास योजना रायपुरा के आवंटितियों को भी डुप्लेक्स भवनों की किश्तों की राशि जमा करने की तिथि 31 दिसंबर को भी बढ़ा कर 8 जनवरी कर दिया गया है. आरडीए प्रशासन ने कहा है यदि 8 जनवरी 2010 तक आवंटितियों द्वारा प्राधिकरण कोष में राशि जमा नहीं की जाती है तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.