रायपुर 01 जनवरी 2018, इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के निवासियों को नव वर्ष की पूर्व
संध्या पर सार्वजनिक सांस्कृतिक मंच का तोहफा मिला. रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा
निर्मित इस सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव
और उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर के हाथों हुआ. सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण के
साथ ही संत गुरु घासीदास जी की जयंती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें पंथी नृत्य दल ने
अपनी प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने
सतनामी समाज के युवाओं से गुरु बाबा घासीदास के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलने के
साथ ही नशे से दूर रहने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवा
बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं फलस्वरुप नशे के कारण पूरा परिवार मुश्किल में पड़
जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु बाबा घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर
चलने पर समाज
के लोग खुशहाल रहेंगे और तरक्की करेंगे. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री
रमेश सिंह ठाकुर ने गुरु घासीदास जी के दिए गए संदेश मनखे मनखे एक समान का उल्लेख
करते हुए कहा कि बाबा जी ने हमें सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. सत्य के
मार्ग पर चलने में ही सभी का सुख है. प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी. कावरे ने इस अवसर पर
बताया कि यह सार्वजनिक सांस्कृतिक मंच लगभग 500
वर्गफुट पर बनाया गया है तथा इसकी लागत लगभग 6 लाख रुपए है. उन्होंने स्थानीय
निवासियों से उद्यान, सार्वजनिक मंच सहित पूरी कॉलनी का संरक्षण तथा संधारण करने
की बात कही.
इस अवसर पर प्राधिकरण संचालक मंडल की सदस्या श्रीमती एम.
लक्ष्मी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.
भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान, डीपरापारा आर.डी.ए. कॉलोनी के अध्यक्ष
श्री शिवानंद महिलांग, उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत देशपांडे, सचिव श्री अरुण पांडे,
सहसचिव श्री रमेश कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष श्री संतोष सिन्हा, योजना क्षेत्र के कई गणमान्य
नागरिक और सतनामी समाज के कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए
बंशीलाल कुर्रे ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया.