10, 11 व 12 सिंतबर को आरडीए में
होगा प्रापर्टी लोन मेला
रायपुर 26 अगस्त 2015, रायपुर विकास
प्राधिकरण अब नागरिकों को अपनी विक्रय योग्य संपत्तियों खरीदने के लिए ऋण की
सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंकों का सहयोग ले रहा है. इस संबंध में प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने आज विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय के
अधिकारियों को कार्यालय आमंत्रित कर उन्हें प्राधिकरण व्दारा आगामी 10 से 12
सिंतबर 2015 तक कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले प्राप्रर्टी लोन मेला की
जानकारी दी.

इस बैठक में सेन्ट्रल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ
इंडिया, आईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,अपेक्स बैंक, इंडसईंड
बैंक, विजया बैंक, कैन फिन होम लिमिटेड, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, सेन्ट
बैंक होम फायनेंस लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे.