Search This Blog

Aug 26, 2015

प्रापर्टी खरीदने बैंकों से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराएगा आरडीए

10, 11 व 12 सिंतबर को आरडीए में होगा प्रापर्टी लोन मेला
रायपुर 26 अगस्त 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण अब नागरिकों को अपनी विक्रय योग्य संपत्तियों खरीदने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंकों का सहयोग ले रहा है. इस संबंध में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने आज विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय के अधिकारियों को कार्यालय आमंत्रित कर उन्हें प्राधिकरण व्दारा आगामी 10 से 12 सिंतबर 2015 तक कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले प्राप्रर्टी लोन मेला की जानकारी दी.
श्री कावरे ने इस अवसर पर बैंकों को कमल विहार योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कमल विहार योजना के क्रियान्वयन में कहीं कोई रोक नहीं लगाई गई है. कमल विहार में विकास और निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और यहां जिन भूस्वामियों को विकसित भूखंड दिए गए हैं या जिन लोगों ने वहां प्राधिकरण से अपने आवास, व्यवसाय इत्यादि के लिए प्लॉट लिए हैं उन्हें किसी भी प्रकार से कोई आशंका करने की या डरने की कोई आवश्यक्ता नहीं है. बैक के अधिकारियों को बताया गया कि टॉऊन एंड कंट्री प्लॉनिंग व्दारा अनुमोदित प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ योजना में भी आवासीय, व्यावसायिक, मिश्रित व स्वास्थ्य प्रयोजन के भूखंड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, वे इसके लिए भी ऋण की सुविधा अपने ग्राहकों को दे सकते हैं.
इस बैठक में सेन्ट्रल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,अपेक्स बैंक, इंडसईंड बैंक, विजया बैंक, कैन फिन होम लिमिटेड, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, सेन्ट बैंक होम फायनेंस लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे.