प्लॉट अब नई विक्रय सूची
में डाले जाएंगे प्लॉट
रायपुर, 2 मई 2017,रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार योजना में विकसित भूखंड
का पंजीयन कराने के बाद राशि जमा नहीं करने वाले 15 आवंटितियों के भूखंड निरस्त कर दिए हैं. ये सभी प्लॉट सन् 2015
व 2016 में आवंटित किए गए थे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे
ने बताया कि इनमें जिन लोगों ने निविदा के माध्यम से प्लॉट लिए थे उनकी पंजीयन राशि
राजसात हो जाएगी तथा जिन्होंने लॉटरी के माध्यम से प्लॉट लिए हैं उनके बारे में प्राधिकरण
संचालक मंडल में निर्णय लिया जाएगा.
श्री कावरे ने बताया कि इनमें अधिकांश छोटे भूखंड है तथा सेक्टर
6,7 व 8 में स्थित है इनका क्षेत्रफल 542 से 921 वर्गफुट तक है, इनमें दो बड़े भूखंड
भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इन भूखंडधारियों को लिखित सूचना दी थी
कि वे प्रीमियम की राशि का भुगतान समय रहते कर दें किन्तु आवंटितियों ने राशि का भुगतान
नहीं किया. इसलिए प्राधिकरण को भूखंड का आवंटन निरस्त करना पड़ा. श्री कावरे ने बताया
कि इन छोटे प्लॉटों की अच्छी मांग है इसे प्राधिकरण पुनः विक्रय किए जाने वाले प्लॉटों
की सूची में शामिल कर नए सिरे से आवंटन करेगा.
जिन आवंटितियों के
भूखंड निरस्त किए गए हैं उनमें कु. कोमल सचदेव, प्रमोद कुमार सुन्दरानी, राजेश मोटवानी,
अभिषेक गुप्ता, कुमारी दिनेश्वरी कुर्रे, श्रीमती सुनिता पांडे, कमलेश रतनानी, रजनीश
व्यास, आशीष जैन, श्रीमती सरोज जैन, एसकॉन इंटरप्राईजेज इंडिया प्रा. लिमिटेड, श्रीमती
समता गोलछा, श्रीमती ज्योति गुप्ता, अमर कुमार सुन्दरानी और कमलेश रतनानी शामिल हैं.