अध्यक्ष,उपाध्यक्षव्दय, सीईओ और मुख्य अभियंता ने बधाई
रायपुर, 16 सितंबर
2016, रायपुर
विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा को इंजीनियर ऑफ दी ईयर 2016
अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कल मेडिकल कॉलेज हॉल में
संयुक्त अभियंता संघ
रायपुर व्दारा आयोजित अभियंता दिवस समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर
अग्रवाल और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री शर्मा को
इंजीनियर ऑफ दी ईयर 2016 अवार्ड प्रदान किया.
रायपुर विकास प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.
भाटिया सहित प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी श्री सुशील शर्मा को इस
उपलब्धि के लिए बधाई दी. श्री शर्मा 1987 से रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत
हैं. उन्होंने देवेन्द्रनगर के चाणक्य फ्लैट्स परिसर, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास
योजना सरोना, हीरापुर और रायपुरा के फ्लैट्स निर्माण, नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ –रायपुरा
में इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट में 120 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ योजना के विकास एवं
निर्माण का महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन किया है.