रायपुर 11 मई 2009, रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री टी.आर. देवांगन के आकस्मिक निधन पर आज प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रध्दाजंलि दी. इस अवसर पर श्री देवांगन के शहर निर्माण में योगदान का भी स्मरण किया गया. प्राधिकरण की देवेन्द्रनगर योजना में चाणक्य अपार्टमेंट व सेक्टर एक में शॉपिंग काम्पलेक्स, सांई नगर के फ्लैट्स, महिला वसृति गृह के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी. छत्तीसगढ़ राज्य बनने का बाद श्री देवांगन ने आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रुप में भी अपनी सेवाएं दी थी. श्री देवांगन का कल सुबह भिलाई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था दोपहर में मारवाड़ी श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया