Search This Blog

Apr 18, 2018

आरडीए के प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स की बुकिंग के लिए कोई एजेन्ट अधिकृत नहीं

प्राधिकरण में नियुक्त 6 एजेंन्टों को सिर्फ प्लाट बेचने की अनुमति

रायपुर,19 अप्रैल 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा और बोरियाखुर्द में बन रहे और प्रस्तावित फ्लैट्स की बुकिंग के लिए किसी भी एजेन्ट अथवा अभिकर्ता को अनुमति नहीं दी गई है चाहे ऐसे एजेंन्ट प्राधिकरण में अधिकृत ही क्यों न हों. प्राधिकरण मे नियुक्त 6 एजेन्टों को सिर्फ कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के प्लाटों को बेचने की अनुमति दी गई है. प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान ने आज लोगों से अपील की कि वे फ्लैट्स की बुकिंग के लिए सीधे रायपुर विकास प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर कार्यालय में आकर जानकारी ले कर अपना आवेदन प्रस्तुत करें.

श्री दीवान ने कहा कि इस संबंध में प्राधिकरण को जानकारी मिली है कि ऐसे एजेंन्ट विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया और वेबसाईट व एप्प में यह प्रचार कर रहे हैं कि वे रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में फ्लैट्स बुक कर रहें हैं. इस हेतु वे उनसे अनाधिकृत रुप से राशि भी ले रहे हैं. श्री दीवान ने कहा कि यदि कोई ऐसा कर रहा है तो इसकी लिखित शिकायत प्राधिकरण को दे ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंनें आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह से किसी प्रापर्टी एजेंन्ट या दलाल की बातों में नहीं आए वरन वे सीधे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क करें जहां उन्हे पंजीयन के लिए पूरी तरह से मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाएगा.