हर दिन के कार्य की
रिपोर्ट लेगें सीईओ
आरडीए के इंजीनियर्स को साईट पर ही रहने
के निर्देश
रायपुर, 21 सितंबर 2016, कमल विहार योजना को दिसंबर 2016 तक हर हाल में पूरा
करने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज फिर
निर्माण एजेंसी एलएंडटी कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रोजेक्ट मैंनेजर को जम कर डांट
लगाई है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य
की प्रगति के संबंध में आरडीए के
इंजीनियर्स हर दिन की रिपोर्ट सीईओ को प्रस्तुत करें. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय
श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, श्री
रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
आज सुबह कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में हुई
बैठक में निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसलटेंट वॉपकोस,
योजना के सलाहकार और प्राधिकरण के इंजीनियरों की काफी देर तक चली बैठक में श्री
श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यों की ड्रॉईंग – डिजाईन को समन्वय के
साथ अंतिम रुप
देने के लिए योजना सलाहकार, पीएमसी. एलएडंटी, आरडीए के सिविल व इलेक्ट्रिकल
इंजीनियर्स की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वे
किसी भी दिन अचानक ही उपाध्यक्षव्दयों के साथ स्थल निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों
का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आरडीए के इंजीनियर्स अब स्थल कार्यालय
से ही काम करें उन्हें यदि कार्यालय से काम पड़ता है तो वे अपनी फाईलें कार्य स्थल
कार्यालय में ही मंगवा कर यहीं से काम करे.
आरडीए के अध्यक्ष ने कहा
कि कमल विहार योजना यहां के भूमि स्वामियों के साथ ही आम जनता से जुड़ा मामला है.
लोगों ने प्राधिकरण के अब तक के कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए काफी विश्वास के
साथ यहां भूखंड खरीदे हैं. इसलिए किए जा रहे गुणवत्ता पूर्वक कार्य को जल्द से
जल्द पूरा करें. प्राधिकरण ने गत कुछ समय से जनता की मांग पर बड़े भूखंडों को छोटा
कर उसका आवंटन किया है. इस पर बुनियादी अधोसंरचना का कार्य को प्राथमिकता से किए
जाने की आवश्यकता है. कमल विहार के स्वागत व्दार निर्माण कार्य तथा विद्युत सप्लाई
के लिए फीडर लाईन के कार्य को 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिया. आरडीए अध्यक्ष ने सभी इंजीनियर्स को निर्देश
दिया कि वे समस्त कार्यों के लिए मैनपॉवर प्लानिंग कर कार्य करें. बैठक के दौरान
आईटी चेम्बर्स, पानी के लिए बन रहे रिजरवायर्स तथा छोटे किए गए प्लॉट के लिए
बुनियादी सुविधाओं के कार्यों की समीक्षा की.