परिणामोमुन्खी कार्य करने वाले अधिकारी है श्री कावरे : श्री संजय श्रीवास्तव
❇ रायपुर 11 अप्रैल 2018, राज्य शासन व्दारा बेमेतरा के कलेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे आज भारमुक्त हो गए. उन्होने अपना कार्यभार अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान को सौंपा. श्री कावरे कल बेमेतरा में कलेक्टर का पदभार ग्रहण करेंगे. श्री कावरे को आज प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्यों सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान किया तथा बिदाई दी.
❇ इस अवसर पर प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती सुनयना शुक्ला, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया ने भी संबोधित करते हुए श्री कावरे के कार्यों की प्रशंसा की. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, संचालक मंडल के सदस्य श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती एम.लक्ष्मी ने श्री एम.डी. कावरे का अभिनंदन करते हुए उन्हें कलेक्टर बनने पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी तेजपाल सिंह हंसपाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार अवस्थी ने किया.