Search This Blog

Jul 15, 2016

कम कीमत और आसान पहुंच के कारण लोगों को आकर्षित कर रही इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा की प्रधानमंत्री आवास योजना

रायपुर, 15 जुलाई 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स कम कीमत और आसान पहुंच होने के कारण लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. ईड्ब्लूएस फ्लैट् की अनुमानित कीमत 4.79 लाख है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 36 हजार रुपए अलग से देय होगा. इसी प्रकार एलआईजी फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 6.75 लाख रुपए है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 51 हजार रुपए की राशि देय होगी. केन्द्र सरकार के अनुदान के रुप में ईड्ब्लूएस फ्लैट्स में 1.50 लाख रुपए तथा एलआईजी फ्लैट्स में 6 लाख रुपए के आवास ऋण में 6.5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा जो लगभग 2 लाख रुपए तक होगा. पंजीयन राशि क्रमशः 5 10 हजार रुपए है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश लोग बैंक ऋण के माध्यम से मिलने वाले अनुदान और आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा को लेकर काफी उत्साहित हैं. आठ मंजिलें फ्लैट्स के लिए सार्वजनिक लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा को भी लोगों ने पसंद किया है. प्राधिकरण कार्यालय में कुल 15 दिनों में 1664 आवेदन पत्र लोगों ने खरीदे हैं जबकि अभी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है.
आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार वर्ष 2022 तक सबको आवास देने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवास योजना में केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान भी दिया जा रहा है. प्राधिकरण व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले फ्लैट्स में 1472 ईड्ब्लूएस और 944 एलआईजी फ्लैट्स लेने की पात्रता उन्हीं को है जो नगर पालिक निगम रायपुर के निवासी हो. फ्लैट्स का आवंटन महिला मुखिया या परिवार के पुरुष मुखिया और उसकी पत्नी के संयुक्त नाम में होगा और उन मामलों में जब परिवार में कोई वयस्क महिला सदस्य नहीं हो परिवार के पुरुष सदस्य के नाम पर किया जाएगा.
ईडब्लूएस फ्लैट्स लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक तथा एलआईजी फ्लैट्स के लिए 3 लाख एक रुपए से 6 लाख रुपए तक होना चाहिए. परिवार की आय सीमा के प्रमाण के रुप में सक्षम प्राधिकारी व्दारा जारी प्रमाण पत्र अथवा स्व-प्रमाणन अथवा हलफनामा दिया जा सकेगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट (सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट) तथा एलआईजी फ्लैट्स का कारपेट एरिया 513.79 वर्गफुट (सुपर बिल्ट अप एरिया 811.84 वर्गफुट) है.