·आरडीए की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना–रायपुरा लोकार्पित ·दूरस्थमोहल्लोंमेंसौफीसदीपेयजलऔरकांक्रीटकीसड़केंबनेगी
झोपड़ियों में रहनेवालोंके लिए नए आवास बनाएगी सरकार–डॉ. रमन सिंह
रायपुर27फरवरी2010, रायपुर की झुग्गी बस्तियों व झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए अगले5सालों में छत्तीसगढ़ शासन ऩए आवास बनाएगी और प्रदेश के अन्य शहरों में भी गरीबों के लिए आवास तैयार किए जाएगें. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा के972फ्लैट्स के लोकार्पण के अवसर पर उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शासन ने रायपुर के दूरस्थ मोहल्लों में रहने वाले नागरिकों को शत - प्रतिशत पेयजल और कांक्रीट की सड़कें बना कर देने का लक्ष्य रखा है ताकि लोगो को अच्छा और स्वस्थ वातावरण मिले.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है तीन साल की अवधि में रायपुर विकास प्राधिकरण ने गरीबों के लिए972फ्लैट्स का निर्माण कर उसे किश्तों में उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि रायपुर शहर और उसके आसपास अपने रहने के लिए मकान की कल्पना करना गरीब परिवारों के लिए एक सपना है. बिजली, सड़क, पानी की सुविधा के साथ मकान मिले यह सीमित आमदनी वाले व्यक्ति के लिए एक कठिन सोच है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरडीए की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत शहर को विभिन्न हिस्सों में बांटकर गरीबों को आवास देने से आज मुझे काफी खुशी हो रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री रमेश बैस ने कहा कि आने वाले सालों में हम शहर का नक्शा बदलने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि हम रायपुर शहर को आधुनिक स्वरुप दे सकें. लेकिन यह तभी सफल हो पाएगा जब जनता का सहयोग मिले. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई व्यक्ति भूमिपूजन भी करे और लोकार्पण भी. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने कई ऐसी योजनाओं का भूमिपूजन कर उसे जनता को लोकार्पित किया है. श्री बैस ने कहा कि गांवों से आकर राजधानी में बसने वाले लोगों के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के फ्लैट्स एक उपलब्धि है.
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो लोग मंच पर अपने फ्लैट की चाबी लेने आ रहे थे उनके चेहेरे की खुशी देखते ही बन रही थी. लोगो का सपना होता है कि उनका अपना घर हो, चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो. उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम से यह इस बात का अहसास हो रहा है कि हमने गरीब परिवारों के लिए कुछ किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने चाहे गरीबों के लिए चावल वितरण की योजना हो या मकान देने की योजना का क्रियान्वयन किया है इससे यह तो दिखता है कि सरकार लोगों के भलाई के लिए काम कर रही है. यह भी अच्छी बात है योजना का भूमिपूजन के बाद आज इसका लोकापर्ण भी किया गया .
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने कार्यक्रम में योजना की जानकारी देते हुए कहा कियह योजना न्यून निम्न आय वर्ग के लिए राज्य प्रवर्तित योजना है. जिसकी कुल लागत20.80करोड रुपए है. योजना में उन व्यक्तियों को यह फ्लैट्स दिया गया है जो रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के निवासी है तथा जिनकी वार्षिक आय72हजार रुपए तक है. यह योजना ग्राम रायपुरा के7.54एकड़ में बनी है. इसमें कुल81ब्लॉक्स में972फ्लैट्स का निर्माण किया है. योजना के एक फ्लैट का क्षेत्रफल290वर्गफुट है. एक फ्लैट्स में दो कमरे, एक रसोई एक टॉयलेट व बॉलकनी का प्रावधान किया गया है. एक फ्लैट कीकीमत2.14लाख रुपए है. फ्लैट्स में पंजीयन के समय पहले आवंटितियों ने18हजार750रुपए की राशि प्राधिकरण कोष में जमा की है. इसके बाद आवंटितियों ने19हजार750रुपए की राशि जमा कर अनुबंध का निष्पादन कराया है. शेष राशि उनसे बीस सालों की मासिक किश्तों में ली जाएगी. वे चाहे तो समय पूर्व भी राशि जमा कर सकते हैं.
कार्यक्रम के पूर्व आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने रायपुरा में गरीबों के लिए बने 972 फ्लैट्स सहित उच्च वर्ग के लिए बन रहे इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजना के 302 भवनों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कार्य की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण कार्य के बाद कोई कार्य नहीं छूटे. यदि ऐसी कोई बात है तो पहले से ही इसका आंकलन करके ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिए..
प्राधिकरण द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में वन मंत्री श्री विक्रम उसेण्डी, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत,मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह,विशेष सचिव आवास एवं पर्यवरण श्री एम. के. त्यागी, प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम बैस व श्री वर्धमान सुराणा, पूर्व संचालक मंडल सदस्य श्री गोविन्द दुबे, श्री कृष्णा साहू, सुश्री सुनंदा फणसलकर, नगर निगमकेसभापति श्री संजय श्रीवास्तव, पार्षद श्री दीनबन्धु सिंह ठाकुर, श्री मनीष ध्रुव, श्री सुभाष तिवारी, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती मीनल छगन चौबे, श्री पुरुषोतम देवांगन, श्री बजरंग निषाद, श्री नारद कौशल, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री रतन डागा, गोवर्धन खंडेलवाल, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती शारदा गौस्वामी, श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, श्री विनोद अग्रवाल, श्री छगन चौबे, श्री सत्यम दुआ, श्री प्रवीण देवडा, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परौहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, संपदा अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह होरा, राजस्व अधिकारी श्री प्रणव सिंह, सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन, श्री योगेशचन्द्र साहू, श्री अनिल गुप्ता, श्री राजीव अग्रवाल,श्री मुकेश अवस्थी, उपअभियंता श्री हरिहर पंडरिया, श्री राजेन्द्र कुमार जैन, श्री सुशील शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, योजनाकार श्री जाकिर खान, निर्माण एजेंसियोंके श्री विनोद पांडे, श्री आनंद शर्मा, श्री सुशील बालानी, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री सतीश छुगानी, श्री वी.के. अरोरा, श्री अजय पृथवानी, श्री आशीष पाटनी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालनप्राधिकरण केजनसंपर्क अधिकारी तेजपाल सिंह हंसपाल नें किया.