आरडीए ने कमल विहार के बाद दूसरा प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर खोला
सीबीडी के प्लॉटो की मांग और प्रतिस्पर्धा बढ़ी
300 रुपए से भी ज्यादा की दरें भरी गई
रायपुर, 19 अक्टूबर 2016, रायपुर
विकास प्राधिकरण ने जनता की लगातार मांग पर अपनी
संपत्तियों के विक्रय
के लिए हनुमान मंदिर योजना, शास्त्री चौक स्थित
पुराने कार्यालय भवन में एक नए प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर का आज शुभांरभ किया.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज शाम फीता कॉट कर नए कॉऊन्टर की
शुरुआत की. वहीं अब कमल विहार में सीबीडी के प्लॉटों की मांग और प्रतिस्पर्धा भी
बढ़ गई है.
आरडीए अध्यक्ष
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि प्राधिकरण कार्यालय न्यू राजेन्द्रनगर में है
और शहर में आने वालों की सुविधा के लिए कई लोगों ने उनसे कहा था कि वे प्रापर्टी
सेल के लिए अपना एक कॉऊन्टर शहर में भी खोले. इसलिए प्राधिकरण ने यह पहल की.
उन्होंने बताया कि इस सेल कॉऊन्टर के पहले कमल विहार योजना में भी एक सेल कॉऊन्टर
खोला गया है जिससे लोगों को संपत्ति देखने और उसका बेहतर रुप से चयन करने का अवसर
मिला है. सेल कॉऊन्टर खोलने से प्राधिकरण को अच्छा प्रतिसाद मिला है. प्राधिकरण के
टोलफ्री नंबर 1800-233-7188 में काफी लोग फोन कर जानकारी ले रहे हैं.
सीबीडी के प्लॉटों पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी
आरडीए अध्यक्ष
श्री श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया कि बिजनेस प्लॉट में 30 प्रतिशत की छूट दिए
जाने के बाद से काफी लोग अपने लिए प्रापर्टी खरीदने के प्राधिकरण से संपर्क कर रहे
हैं. यही नहीं वरन सीबीडी के प्लाटों को ले कर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. अब
तो अन्य राज्यों से भी फोन आ रहे है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गत सोमवार को हुई
निविदा में बिजनेस प्लॉट के अंतर्गत सीबीडी के एक प्लॉट पर निर्धारित 2680 रुपए की
दर से भी ज्यादा 2981 रुपए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जो निर्धारित ऑफसेट दर से
301 रुपए अधिक का है. इसके अतिरिक्त कई प्लॉटों में प्रतिस्पर्धा भी हो रही है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग जानकारी लेने के बाद कुछ ही दिनों में प्रापर्टी
के लिए आवेदन व निविदा जमा करते हैं वह इस बात का अहसास कराता है नागरिक प्राधिकरण
की संपत्तियों पर काफी विश्वास है तथा वे प्राधिकरण पर पूरा भरोसा करते हैं.