Search This Blog

Jul 23, 2016

हरियर रायपुर – हरियर छत्तीसढ़ का आरडीए का पांचवा वृक्षारोपण कार्यक्रम

हीरापुर में आरडीए अध्यक्ष ने लगाए पौधे, सुनी जनता की समस्याएं

रायपुर23 जुलाई 2016, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के पांचवे वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 80 पौधों का रोपण हुआ. इसके बाद रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने योजना के निवासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया.
निवासियों ने ऊपर के फ्लैट्स में पानी की कम सप्लाई तथा साफ सफाई न होने की लिखित शिकायत की. इस पर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को पानी की सप्लाई व्यवस्था की पुनः समीक्षा कर नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. साफ सफाई के संबंध में उन्होंने सफाई ठेकेदार को नोटिस देने तथा 15 दिनों में कार्य ठीक नहीं होने पर उसका अनुबंध निरस्त करने का आदेश दिया. हीरापुर के निवासियों ने खेल मैदान व स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था का भी अनुरोध किया. इस पर आरडीए अध्यक्ष ने वहीं से संबंधित थाना प्रभारी को फोन पर चर्चा कर निवासियों की परेशानियों से अवगत कराया और पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए कहा. 

आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने आज हीरापुर में प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया तथा स्थानीय नागरिकों व उनकी समिति के पदाधिकारियों के साध पौधरोपण किया. इसके बाद उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जागरुक हो तथा पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा उसका विकास तथा योजना में साफ सफाई के लिए उन्हें सचेत रहना चाहिए.