Search This Blog

Apr 27, 2016

भूजल प्रबंधन और रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग कार्यशाला में भाग लेने संजय श्रीवास्तव शिमला गए

28 व 29 अप्रैल को दिवसीय कार्यशाला
रायपुर, 27 अप्रैल 2016रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और भूजल प्रबंधन विषय पर शिमला में आयोजित एक कार्यशाला में शामिल होने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव आज नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, वे कल वहां से शिमला पहुंच कर दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में भाग लेंगे.
नई दिल्ली की संस्था एवरीथिंग एबॉऊट वॉटर व्दारा आयोजित इस कार्यशाला में जल तथा प्रदूषित जल के प्रबंधन व उसके संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर 28 व 29 अप्रैल 2016 को विभिन्न विशेषज्ञों के व्याख्यान, व्यावहारिक अभ्यास, केस स्टडीज सहित उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच सीधे चर्चा होगी. श्री संजय श्रीवास्तव इस कार्यशाला में रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना, इन्द्रप्रस्थ योजना पर भूजल प्रबंधन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना सहित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा सुझाए गए वर्षा जल पुनर्भरण तकनीक, भूजल संचय एवं प्रबंधन के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के जल आपूर्ति के वरिष्ठ सहायक अभियंता श्री अनिल गुप्ता भी साथ गए हैं.