राज्य शासन ने 292 एकड़ शासकीय भूमि की हस्तांतरित
रायपुर, 05
नवम्बर 2014, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व्दारा रायपुर विकास
प्राधिकरण की कमल विहार योजना में आने वाली समस्त शासकीय भूमि हस्तांतरित कर दी
है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बताया कि कमल
विहार योजना टिकरापारा, बोरियाखुर्द, डुमरतराई, डूंडा तथा देवपुरी के भू-भागों पर 1600
एकड़ में विकसित की गई है. इस योजना में स्थित 291.97 एकड़ शासकीय भूमि प्राधिकरण
के स्थानांतरित होने से अब कमल विहार योजना की सारी बाधाएं दूर हो गई है.
लगभग 1085 करोड़
रुपए की लागत से विकसित हो रही कमल विहार योजना में तीव्र गति से विकास हो रहा है
तथा अगले वर्ष के मध्य तक योजना का विकास पूरा कर लिया जाएगा. योजना में भूखंड
आवंटन के प्रति भी लोगों ने खासी रुचि दिखाई है. लगभग साढ़े 4 सौ भूखंड का चार किश्तों में भुगतान की सुविधा के साथ
आवंटन किया जा चुका है. व्यावसायिक भूखंडों में देश के कई अन्य शहरों के
व्यवसायियों ने भूखंड खरीदे हैं. यही नहीं विदेशों में रह रहे 6 अप्रवासी भारतीयों ने भी यहां अपनी रुचि दिखाते हुए
भूखंड क्रय किए हैं.