Search This Blog

May 27, 2014

जून में बन कर तैयार हो जाएगा आरडीए का रिक्रिएशन पार्क

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क रायपुरा में

 रायपुर, 27 मई 2014, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क जून में बन कर तैयार हो जाएगा. रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा डेव्हलेपर के माध्यम से रायपुरा के 19 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इस रिक्रिएशन पार्क में अब अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज के साथ कल इसका अवलोकन किया.
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने अधिकारियों को बताया कि यहां मुख्य रुप से ड्रॉई जोन, वॉटर जोन, टनल जिसमें शॉपिंग एरिया है तथा क्लब हाऊस तैयार किया जा रहा है. ड्रॉई जोन में बड़ा झूला, टॉय ट्रेन, गो - कार्ट, ऑक्टोपास, ओपन थियेटर, रिवर केप (एनाकोंडा) स्ट्रॉकिंग कार, होगा. वॉटर जोन में स्वीमिंग पूल, बेबी पूल, वेव पूल, वॉटर राईड्स, बोट क्लब व रेन डांस होगा. टनल शॉपिंग क्षेत्र में 42 दुकानें बनाई गई है जो भूमिगत तल पर  है. ड्रॉई जोन, वॉटर जोन, टनल शॉपिंग एरिया सभी जून के अंत बन कर तैयार हो जाएगें. इसके अतिरिक्त एक क्लब हाऊस भी प्रस्तावित है जिसका कार्य शीघ्र ही शुरु कर दिसंबर 2014 तक पूर्ण किया जाएगा.
आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला ने स्थल भ्रमण के दौरान कहा कि स्वीमिंग पूल व रिक्रिएशन पार्क के डेव्हलपर कंपनी पंचामृत इंटरटेंनमेंट प्रा. लिमिटेड कोलकाता के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि परिसर में पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्थिति में जून तक इसे पूरा तैयार कर लिया जाए ताकि इसका लोकार्पण करवाया जा सके. भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित प्राधिकरण के इंजीनियर्स उपस्थित थे. 






धमतरी मार्ग से कमल विहार रिंग रोड मोड़ पर बनाया जाएगा चौक

कमल विहार के लिए बनेगा भव्य एवं आकर्षक प्रवेश व्दार

 रायपुर, 27 मई 2014, धमतरी मार्ग से कमल विहार रिंग रोड मोड पर एक नए चौक का निर्माण किया जाएगा तथा यहां एक भव्य प्रवेश व्दार बनाया जाएगा. प्रवेश व्दार की डिजाईन तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज के साथ कल कमल विहार योजना के भ्रमण के दौरान उक्त निर्देश दिए.

 श्री शुक्ला को प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कमल विहार के सेक्टर 6 व 7 में अधोसंरचना विकास का कार्य जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. योजना के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए श्री शुक्ला ने भूमिगत नालियों व जलवाहिनी के हाइड्रो स्टैटिक टेस्ट की भी जानकारी ली. इस टेस्ट के अन्तर्गत भूमिगत नालियों तथा जलप्रदाय के पाईपों का परीक्षण किया जाता है कि कहीं उनमें पानी का रिसाव तो नहीं हो रहा और बिछाए गए पाईप के जोड़ सही ढ़ंग से लगे हुए है, तथा पूरा कार्य तकनीकी मापदंडों के अनुरुप किया गया है. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस भाटिया ने बताया कि पूरे कमल विहार योजना में बारिश के पानी की निकासी के लिए अलग से पाईप लाईन बिछाई गई है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बजाज ने इंजीनियर्स से कहा कि उनके पूर्व निर्देशों के अनुसार सभी भूखंडों का समतलीकरण कर हर भूखंड पर तक पहुंचने और उसकी पहचान करने के लिए अलग से पोल लगाए जाएं. समतलीकरण के कार्य के लिए नियमित रुप से ग्रेडर मशीन का ही उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि योजना के उद्यानों में पौधरोपण व लैंड स्केपिंग कार्य के लिए निविदा की कार्रवाई तत्काल शुरु की जाए. श्री शुक्ला और श्री बजाज ने रिंग रोड से धमतरी मार्ग मोड पर फुंडहर जाने वाले मार्ग का लोक निर्माण विभाग के समन्वय से सर्वेक्षण कर वहां एक नया चौक बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिया. योजना के सलाहकार को उन्होंने इसकी डिजाईन तैयार करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को स्थल पर विद्युत मंडल के ट्रांसफॉर्मर को निर्धारित सब स्टेशन में 30 जून तक स्थानांतरित कराने के लिए भी कहा गया. योजना के पूरे भ्रमण को दौरान श्री शुक्ला ने प्राधिकरण के अधिकारियों की प्रंशसा करते हुए कहा कि कमल विहार योजना में विकास और निर्माण कार्य काफी बेहतर तरीके से किया जा रहा है. यहां आने के बाद यह अहसास नहीं होता कि हम रायपुर में हैं.

इस अवसर पर प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित निर्माण एजेंसी लार्सन एंड ट्रूबो व प्राधिकरण के इंजीनियर्स उपस्थित थे.