रायपुर, 6 जून 2013. कमल विहार में व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे इंजीनियरिंग छात्र – छात्राओं से आरडीए के अध्यक्ष सुनील सोनी ने आज कई सवाल पूछे और उनकी क्लॉस भी ली. उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कई व्यवहारिक जानकारियां भी दी. उन्होंने टाईम मैंनेजमैंट, कार्य के प्रति निष्ठा, विश्वास और कार्य की गुणवत्ता के बारे में भी बताया. इस मौके पर अध्यक्ष श्री सोनी ने उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और छात्र – छात्राओं के साथ योजना के सेक्टर 6 में एक लाख पौधे रोपण की शुरुआत भी की.
रायपुर – भिलाई
के 7 इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के सिविल इंजीनियरिंग के 34 छात्र – छात्राओं का दल इन दिनों कमल विहार योजना में 15 दिनों का व्यावहारिक
प्रशिक्षण ले रहा हैं. कमल विहार योजना में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री सुनील कुमार सोनी ने आज इन छात्र – छात्राओं से मुलाकात
करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में शहर विकास के साथ – साथ
ही शहर का विस्तार करना भी आवश्यक हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
ने हमें शहर विकास के साथ विस्तार की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
श्री सोनी ने कहा आगे
कहा कि कमल विहार योजना वाकई में हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है क्योंकि
रायपुर पहले एक
छोटा शहर था जहां ना तो बढ़िया सड़कें थी और ना ही यहां सुविधाओं की अपेक्षा थी. उस
समय रायपुर में रोजगार और यहां आकर बसने के लिए आने जाने वालों की संख्या अर्थात
फ्लोटिंग पापुलेशन भी काफी कम होने के कारण विकास की संभावनाएं भी तुलनात्मक रुप
से कम रही. उस समय की सरकारों का ज्यादातर ध्यान महाकोशल और मालवा के विकास की ओर था.
इस कारण रायपुर हमेक्षा से ही उपेक्षित रहा किन्तु अब राजधानी और छत्तीसगढ़ राज्य बनने
बाद रायपुर में फ्लोटिंग पापुलेशन की संख्या में काफी वृध्दि हुई है. इसलिए अब ना
सिर्फ शहर के विकास की बल्कि विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसी कड़ी
में रायपुर शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम देश की सबसे बड़ी नगर
विकास की योजना कमल विहार का काम तेजी के साथ कर रहे हैं.
श्री सोनी ने कहा कि कमल विहार योजना दरअसल जनभागीदारी के साथ शहर
का सुनियोजित
विकास है. यहां हो रही अवैध प्लॉटिंग को रोक कर हमने इसे सुव्यवस्थित
विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है. विदेशों की भांति सुन्दर और स्वस्थ शहर विकास
करने की दिशा में हम पीने का पानी, बिजली, टेलीफोन के केबल, गंदे पानी की निकासी
सभी को भूमि के अन्दर से ले जा रहे ताकि पूरे क्षेत्र साफ सुथरा दिखे. श्री सोनी
ने कहा कि हमारी नीति और नीयत दोनों ही साफ है. हम पूरी ईमानदारी के साथ काम कर
रहे हैं.
प्राधिकरण के अध्यक्ष ने
छात्रों से कहा कि आप सभी भविष्य में सिविल इंजीनियर बनेंगे और छत्तीसगढ़ के साथ
ही देश में अधोसंरचना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसलिए आपको अपने
काम में ईमानदारी और विश्वास बनाए रखना होगा. यही आपको जीवन में सफलता दिलाएगा. आप
जो भी काम करे उसमें गुणवत्ता होनी चाहिए. कमल विहार में हमने भी ईमानदारी के साथ
कार्य की गु्णवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है.
अपनी क्लॉस में कई सवाल पूछे सुनील सोनी ने
कमल विहार में पौधरोपण
के बाद स्थल कार्यालय में छात्रों से श्री सोनी ने कहा कि आप यहां पूरे ध्यान से
व्यवहारिक प्रशिक्षण लें क्योंकि देश की सबसे बड़ी निर्माण एजेंसी एलएंडटी यहां
काम कर रही है. आरडीए अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने इंजीनियरिंग छात्रों से कई सवाल
पूछे कि... क्या उन्हें मालूम है कि डामर की सड़क में डाले जाने वाले डामर का
तापमान क्या होता है ? मिट्टी का परीक्षण कैसे किया जाता है ? ह्यूम पाईप किस तकनीक
से बन रहा है ? तालाब का गहरीकरण कैसे किया जा रहा है तथा उसकी ढ़ाल किस ओर है ?
श्री सोनी ने छात्र - छात्राओं से कहा कि वे कमल विहार के तकनीकी पहलूओं पर पूरी
नजर रखें. वे आरडीए के प्रतिनिधि के रुप में यहां काम करें और सीखें तथा किसी भी खामियों
से आरडीए के पदाधिकारियों को सीधे फोन कर अवगत कराएं.
समय प्रबंधन के बारे में
चर्चा करते हुए श्री सोनी ने कहा कि जीवन में टाईम मैंनेजमैंट का काफी
महत्व है
जैसे किसी अमीर आदमी के पास दिन में 24 घंटे होते है वैसी ही आपके पास भी 24 घंटे
है आप इस समय का कैसे सदुउपयोग करेगें इस पर भी आपको ध्यान देना होगा.
कमल विहार योजना में आज एक
साल में एक लाख पौधे लगाने की शुरुआत हुई. रायपुर – भिलाई के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के छात्र - छात्राओं
के साथ प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा
व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने 40 पौधों का रोपण किया.
प्रशिक्षण ले रहे
इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में शंकराचार्य रायपुर तथा भिलाई, शासकीय इंजीनियरिंग
महाविद्यालय, सेन्ट्रल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पाईटेक, कोलंबिया और
रुंगटा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं शामिल हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता पी.आर. नारंग, तकनीकी सलाहकार श्री के.के
चौबे, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान व श्री
के.पी.देवांगन, उप अभियंता श्री एम. एस. पांडे व श्री संतोष सिंह, वैपकास के टीम लीडर
श्री संजय वर्मा, एलएनटी के ऑपरेशन हेड श्री चन्द्रशेखर, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री
पी.के. गुप्ता, कंस्ट्रक्शन इंजीनियर श्री विकास गोयल उपस्थित थे.