रायपुर, 21 मार्च 2016, देवेन्द्रनगर
में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध रुप से कब्जा कर बनाए गए 5 अवैध निर्मित
संरचनाओं को आज तोड दिया. प्राधिकरण व्दारा इन कब्जाधारियों को पहले भी कई बार कब्जा
हटाने के लिए कहा गया था किन्तु कब्जा नहीं हटाने पर आज पुलिस बल की मदद से अवैध कब्जों
को हटा दिया गया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने इस
संबंध में कुछ दिन पूर्व स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को अवैध कब्जा रोकने और अवैध
निर्माण हटाने का निर्देश दिया था. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से प्राधिकरण के
अधिकारियों ने लगातार स्थल निरीक्षण कर अवैध निर्माण एवं कब्जे को रोकने की
कार्रवाई की है.