रायपुर, 19 मार्च 2016, शैलेन्द्रनगर के
कार्नर भूखंड पर सालों से कब्जा जमाए बैठे आवंटिति का कब्जा आज आरडीए ने तोड दिया
और उसे अपने अधिपत्य में ले लिया। प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी.कावरे के निर्देश पर आरडीए की टीम ने भूखंड क्रमांक सी – 151 का नाप जोख किया
था जिसमें यह पाया गया की मूल आवंटन 3300 वर्गफुट है किन्तु आवंटिती ने कुल 5400
वर्गफुट पर अपना कब्जा जमा लिया है आवंटिति ने इस अतिरिक्त भूमि में एक गोडाऊन,
सर्वेन्ट क्वॉटर, सीढ़ी और बॉऊन्ड्रीवाल बना लिया था और उसका उपयोग कर रहा था. प्राधिकरण
व्दारा कल नोटिस दे कर आज उसका अवैध निर्माण एवं कब्जा हटा कर उसे अपने आधिपात्य
ले लिया. प्राधिकरण की टीम में कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान और सहायक राजस्व
अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित शामिल थे.