-
चाणक्य अपार्टमेंट में 5 और अवैध कब्जे हटाए गए -
रायपुर, 03 मार्च 2016, देवेन्द्रनगर के चाणक्य अपार्टमेंट
में अवैध रुप से बनाए गए गैरेज, स्टोर तथा टॉयलेट को आज रायपुर विकास प्राधिकरण के
अधिकारियों ने हटा दिया. इसके पहले 26 फरवरी को एक फ्लैट के
नीचे की पार्किंग और सामने की खुली भूमि में अवैध रुप निर्माण कर टिफिन सप्लाई
करने वाले एक व्यक्ति का निर्माण प्राधिकरण ने थ्रीडी जेसीबी लगाकर तोड़ा था.
जलविहार
में रिक्त भूखंडों और अतिरिक्त भूमि की
लिए लिए होगा सर्वेक्षण होगा
रायपुर, 03 मार्च 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की जलविहार
योजना में रिक्त भूखंड और भूखंडों की अतिरिक्त भूमि का सर्वेक्षण कराया जाएगा. यह
बात रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने
स्थल निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने ऐसे भूखंडधारियों को नोटिस देने के निर्देश
भी दिया जिन्होंने पट्टे की शर्तों का उल्लघंन करते हुए भूखंडों पर अब तक निर्माण
नहीं किया है. श्री कावरे ने इसके लिए राजस्व व तकनीकी शाखा की एक समिति भी गठित
की है जो सर्वेक्षण कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी.
विधायक
विश्राम गृह की सड़क पर निर्माण सामग्री
फैलाने वाले को आरडीए ने दी नोटिस
फैलाने वाले को आरडीए ने दी नोटिस
रायपुर, 3 मार्च 2016, विधायक विश्राम गृह के सामने की सड़क पर ईंटा, रेती जैसी भवन
निर्माण के फैलाव से आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए आज रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक राजस्व अधिकारी ने भूखंड क्रमांक सी – 89 के आवंटिती
सुरेश कुमार पंजवानी को नोटिस जारी किया. इसकी सूचना नगर निगम के जोन कमिश्नर को
भी भेजी गई है.