रायपुर 01 जुलाई 2009,रायपुर विकास प्राधिकरण के ट्रैक्टर चालक श्री दुलाल विश्वास कल सेवानिवृत हो गए.प्राधिकरण के प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री दुर्गाशंकर परोहा ने श्री विश्वास को श्रीफल व शाल देकर उनकी लंबी सेवाओं के लिए सम्मानित किया उन्होंने कहा कि वे योजना स्थल के एक कर्मठ कर्मचारी रहे है. इस अवसर पर प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर ने भी श्री विश्वास को श्रीफल दे कर उनके दीर्घायु होने की कामना की.इस मौके पर श्री विश्वास को सी.पी.एफ.की राशि चेक भी प्रदान किया गया.
इस अवसर पर श्री विश्वास ने बताया कि वे 30साल पहले अपने एक रिश्तेदार के आमंत्रण कोलकात्ता से रायपुर आए थे.यहां उन्होंने प्राधिकरण में हेल्पर के रुप में देवेन्द्रनगर से अपनी नौकरी की शुरुआत की.अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण की देवेन्द्रनगर योजना में माल ढ़ुलाई और पानी के टैंकर को लाने ले जाने का कार्य किया.रायपुर के पंडरी में रहने वाले श्री दुलाल कहते है कि उन्हे छत्तीसगढ़ काफी अच्छा लगा इसलिए उनका परिवार भी यहीं बस गया है.