राशि जमा नहीं करने
पर और भी प्लॉट होंगे निरस्त
रायपुर, 4 मई 2017, कमल विहार में प्लॉट का
पंजीयन कराने के बाद राशि जमा नहीं करने वालों पर रायपुर विकास प्राधिकरण ने अब प्लॉट
रद्द करने की कार्रवाई तेज कर दी है. दो दिन पहले 15 प्लॉटों का आवंटन रद्द करने
के बाद आज प्राधिकरण ने 12 और प्लॉटों का आवंटन निरस्त किया. इससे पहले 25 मार्च
को बिजनेस के 5 प्लॉटों का आवंटन रद्द किया गया था.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.
डी. कावरे ने बताया कि पिछले दो तीन सालों पहले जिन लोगों ने छोटे बड़े आकार के प्लॉटों
का पंजीयन कराया था उन्होंने नियत समय में राशि का भुगतान नहीं किया इसलिए उन्हें
कई बार सूचना देने के बाद प्लॉटों का आवंटन रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अभी
और भी फाईलों का अवलोकन किया जा रहा है. जिन आवंटितियों ने निर्धारित समय पर राशि
जमा नहीं की है उनके प्लॉट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. श्री कावरे ने कहा कि
जिन प्लॉटों का आवंटन रद्द किया गया है वह काफी अच्छी लोकेशन में है और ऐसे
प्लॉटों की काफी मांग है.
प्राधिकरण की सीईओ
ने आगे कहा कि कमल विहार योजना में प्राधिकरण व्दारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 600 करोड़ रुपए का ऋण लिया है उस पर निर्धारित समय में ब्याज
भी दे रहा है. ऐसे स्थिति में प्राधिकरण को प्लॉट बकाया प्रीमीयम राशि जमा नहीं
करने वालो पर नियमित रुप से कार्रवाई करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि इससे
पहले 25 मार्च को बिजनेस के 5 प्लॉटों का आवंटन रद्द किया गया था.
रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में 40 अवैध कब्जे हटाने से सड़कें हुई चौड़ी

रायपुर, 4 मई 2017, रावांभाठा
ट्रांसपोर्टनगर में आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध कब्जे हटाए. जिससे
पार्किंग व सड़क की चौड़ाई बढ़ गई है. इससे ट्रकों के आवगमन और सुविधाजनक हो गया
है. हटाए गए अवैध कब्जों में एक ढ़ाबा सहित कई ठेलें जो दुकानें लगाकर व्यवसाय कर
रहे थे उनका अवैध कब्जा हटाया गया. अवैध कब्जा हटाने की यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा दो दिन पहले की गई समीक्षा बैठक में दिए गए
निर्देश के बाद की गई. प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री ए. खान, कार्यपालन अभियंता
श्री वाय. सी. साहू. सहायक अभियंता श्री ए. नेलसन, उप अभियंता श्री राकेश मनहरे और
खमतराई पुलिस की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई.