आरडीए में प्रापर्टी लोन
मेला 9 व 10 जून को
रायपुर, 07 जून 2016, जनता
की लगातार मांग पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के
निर्देश पर आज कमल विहार योजना में 83 छोटे आवासीय भूखंड विक्रय के लिए जारी कर
दिए गए है. इसमें सबसे छोटे आकार का भूखंड 871 वर्गफुट तथा सबसे बड़ा आकार का
भूखंड 2163 वर्गफुट तक है. कल ही इस संबंध में प्राधिकरण की संचालक मंडल में
निर्णय हुआ था. इस संबंध में उपलब्ध भूखंडों की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाईट
आरडीएरायपुर डॉट काम पर भी अपलोड कर दी गई है.
प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि यह भूखंड सेक्टर 2,4,6, 8ए,10 व
सेक्टर 12 में उपलब्ध कराए गए हैं. आवंटन के लिए उपलब्ध प्लाट में अनारक्षित
श्रेणी के अतिरिक्त अनुसूचित जाति – जनजाति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,
सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शासकीय व प्राधिकरण कर्मचारी,विधवा व साधनहीन निराश्रित
महिला व विकलांग वर्ग की श्रेणी में भी भूखंड आवंटन के लिए आरक्षित हैं. प्राधिकरण
व्दारा 2000 वर्गफुट से छोटे आकार के फ्रीहोल्ड भूखंडों की दर 1781 रुपए प्रति
वर्गफुट है तथा 2000 वर्गफुट से बड़े आकार के फ्रीहोल्ड भूखंड की दर 1696 रुपए
प्रति वर्गफुट है.
प्रापर्टी लोन मेला
प्राधिकरण अपनी विभिन्न संपत्तियों को क्रय करने वाले आवंटितियों
को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 9 व 10 जून को दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेले
का आयोजन कर रहा है. इसके लिए विभिन्न वित्तदायी संस्थाओं और बैंकों को प्राधिकरण
कार्यालय में 9 व 10 जून को आमंत्रित किया है. दो दिन चलने वाले इस प्रापर्टी लोन
मेले का समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान जिन लोगों ने रायपुर
विकास प्राधिकरण से कमल विहार में प्लॉट, रोहाऊस डुप्लेक्स, इन्द्रप्रस्थ योजना
में प्लॉट, फ्लैट, दुकान तथा प्राधिकरण की अन्य किसी योजना में उपलब्ध संपत्ति ली
हो या लेना चाहते हैं वे इन बैंकों से प्रतिनिधियों से मिल कर जानकारी ले कर ऋण ले
सकेंगे. प्राधिकरण पिछले एक वर्ष से लगातार कुछ अंतराल के बाद आवंटितियों तथा
संपत्ति लेने वाले नागरिकों को बैंकों से सीधे ऋण लेने की सुविधा अतिरिक्त रुप से
उपलब्ध करा रहा है.