रायपुर, 10 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में आज सुबह साढ़े 10 बजे अनुपस्थित पाए गए 19 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज प्रातः साढ़े 10 बजे प्राधिकरण कार्यालय के राजस्व, तकनीकी, लेखा, स्थापना शाखा का निरीक्षण किया और किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. श्री कावरे ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें.