Search This Blog

Nov 9, 2016

🔘 आरडीए की संपत्तियां खरीदने में कोई परेशानी नहीं

आवेदन - निविदा पत्र और धरोहर राशि ड्राफ्ट व बैंक ट्रांसफर से स्वीकार्य
📌 रायपुर, 09 नवंबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्राधिकरण की संपत्तियों को खरीदने के लिए किसी भी प्रकार से नकद राशि की कोई अड़चन नहीं है. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध संपत्तियों यथा प्लॉट, फ्लैट, दुकान व डुप्लेक्स खरीदने के लिए आवेदक प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम से आवेदन पत्र अथवा निविदा पत्र डॉऊनलोड कर सकता है तथा धरोहर राशि सहित आवेदन व निविदा प्रपत्र की राशि बैंकर्स चेक, बैंक ड्रॉफ्ट अथवा बैंक से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर (एनईएफटी अथवा आरटीजीएस) के माध्यम से कर सकता है. मांगे जाने पर आवेदन पत्र व निविदा प्रपत्र प्राधिकरण कार्यालय में भी उपलब्ध है.
📌 प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने इस संबंध में कहा है कि केन्द्र सरकार व्दारा 5 सौ और एक हजार रुपए के प्रचलन को बंद किए जाने से प्राधिकरण की संपत्तियों को खरीदने में न तो पहले ही कोई परेशानी थी न अब कोई परेशानी है. कोई भी व्यक्ति बैंक के माध्यम से प्राधिकरण को राशि ट्रांसफर कर प्लॉट, फ्लैटस, दुकान व डुप्लेक्स खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण व्दारा सोमवार और शुक्रवार को संपत्ति विक्रय के लिए निविदाएं स्वीकार करता है तथा सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को आवासीय प्लॉट्स तथा फ्लैट के आवेदन पत्र स्वीकार करता है.