Search This Blog

Dec 12, 2015

डॉ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व के 12 वर्ष और आरडीए की उपलब्धियों के 12 साल के साथ संजय श्रीवास्तव ने दी बधाई

आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत को भी टीम आरडीए ने दी बधाई
रायपुर12 दिसंबर 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज
टीम आरडीए के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को उनके 12 वर्षों के कुशल नेतृत्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी. श्री श्रीवास्तव ने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा पिछले 12 वर्षो में किए कार्यों की जानकारी वाला एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इसके बाद टीम आरडीए ने आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत से भी मुलाकात कर उन्हें उनके 12 वर्षीय सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी.


सन् 2004 में रायपुर विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के बाद से रायपुर विकास प्राधिकरण ने सन् 2015 तक रायपुर नगर के लिए विकास और निर्माण के लिए कई कार्य किए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने चार राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जिनमें कमल विहार के लिए नई दिल्ली में हडको डिजाईन अवार्ड और ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड, 24 घंटे छत्तीसगढ़ी धुन सुनाने वाली विश्व की सबसे अनूठी नगर घड़ी के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस तथा इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस हासिल किए हैं.  
विकास और निर्माण योजनाओं में प्राधिकरण ने डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर एवं बस टर्मिनल रावांभाठा, छत्तीसगढ़ सिटी सेंटर - देवेन्द्रनगर डॉ. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना - हीरापुरसरोनारायपुराबोरियाखुर्द, कटोरातालाब योजना में गोविंद सारंग व्‍यावसायिक परिसरकुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना, भक्त माताकर्मा व्‍यावसायिक परिसर, सिटी बस सर्विस, इन्‍द्रप्रस्‍थ रायपुरा योजना के अंतर्गत वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्कइन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्सइन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट सहित विश्वस्तर की नगर विकास योजनाएं कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा का क्रियान्वयन कर नगर वासियों को कई सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री और आवास एवं पर्यावरण मंत्री को बधाई देने वाली टीम आरडीए में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के साथ मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया, कार्यपालन अभियंता श्री श्रीचंद झा व श्री प्रमोद भास्कर, सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन, श्री सुरेश कुंजाम, एम.एस. पांडे, एच.पी.पंडरिया और सुशील शर्मा शामिल थे.