Search This Blog

Jul 26, 2015

*-* Special issue on Chhattisgarh of Estate Avenues Unveiled *-*



Raipur, 26 July 2015, Chairman Raipur Development Authority Mr. Sanjay Shrivastva had unveiled the Special issue of Estate Avenues, A Real Estate Magazine Published form New Delhi here at Raipur in a Hotel Gateway Taj yesterday night. RDA CEO Mr M.D. Kaware, Chief Editor of Estate Avenues Magazine Mr, Suraj Sharma and Official's of CREDAI of Chhattisgarh were also present in this occasion.

कमल विहार में बनेगा आक्सीजोन

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव का पहला दौरा
         रायपुर, 26 जुलाई 2015, कमल विहार में सघन वृक्षारोपण कर आक्सीजोन बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गत दिनों कमल विहार योजना के निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देश के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी में जुट गया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस भाटिया के साथ योजना का निरीक्षण कर सेक्टर 3 जिसमें बोरियातालाब भी आता है को आक्सीजोन के लिए उपयुक्त पाया.       
कमल विहार के सेक्टर 3 का क्षेत्र लगभग 235 एकड़ है. इस क्षेत्र में तालाब के बाद वाले क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण जिसे ब्लॉक प्लांटेशन भी कहा जाता है कर इसे आक्सीजोन के रुप में विकसित किया जाएगा. प्राधिकरण स्तर पर अब योजना तैयार की जाएगी. अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज कमल विहार के अपने पहले औपचारिक दौरे में भूमिगत अधोसंरचना के माडल सहित निर्माणाधीन स्थलों का भी अवलोकन किया.