कमल
विहार के विकास कार्यों का अध्ययन

रायपुर, 02 अगस्त 2014. नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति और
कई पार्षदों ने आज आयुक्त, उपायुक्त, सभी जोन कमिशनरों और इंजीनियर्स के साथ कमल
विहार योजना का भ्रमण कर विकास और निर्माण कार्यों का अध्ययन किया. रायपुर विकास
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने कमल विहार योजना में
किए गए अधोसंरचना विकास कार्यों की जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभ से उन्हें
अवगत कराया. श्री कटारिया ने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य शहर में हो रहे
बेतरतीब विकास के बदले सुव्यवस्थित एवं नियोजित रूप से विकास करना है.

आरडीए के सीईओ श्री कटारिया ने पार्षदों को बताया कि कमल
विहार में सड़क और स्ट्रीट लाइटों को छोड़कर सभी बुनियादी अधोसंरचनाएं भूमि के
अंदर बिछाई गई हैं. इससे यहां किसी भी प्रकार की गंदगी एवं प्रदूषण नहीं होगा और न
ही बारिश के पानी भराव की कोई संभावना होगी. उन्होंने कहा कि योजना पहले विकास फिर
बसाहट के सिद्धांत पर विकसित की गई है. जिसमें योजना क्षेत्र के भू-स्वामियों को
उनकी अविकसित भूमि के बदले विकसित भूखंड वापस किए जा रहे हैं. श्री कटारिया ने
पार्षदों को जनभागीदारी से बनाई गई कमल विहार योजना में भूअर्जन हेतु लैण्ड
पुलिंग की प्रक्रिया तथा उसके लाभ की भी जानकारी दी. पार्षदों ने चर्चा के दौरान
कमल विहार योजना की सराहना करते हुए कहा कि यहां हुए निर्माण कार्य से सफाई और
अन्य रखरखाव के कार्यो की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. पार्षदों ने कमल विहार में में
भूखंड प्राप्त करने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली.

नगर निगम के पदाधिकारियों ने
पहले कमल विहार योजना के सेक्टर – 7 में पहुंचकर भूमिगत नाली, बिजली, पानी, टेलीफोन एवं संचार
के केबल, सीवर लाइन, बारिश के पानी की निकासी के पाइप लाइन तथा उपचारित प्रदूषित
पानी के पाइप लाइन का अवलोकन किया. उसके बाद उन्होंने बस से योजना के अन्य
सेक्टरों सहित स्कूल के सामने रिंग रोड का अवलोकन किया. श्री कटारिया ने उन्हें बताया
कि कमल विहार में हर भूखंड के सामने सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए कनेक्शन उपलब्ध
कराया गया हैं. जिसमें भवन निर्माण के साथ ही नाली, पानी, बिजली, संचार केबल, सीवर
लाइन इत्यादि का कनेक्शन जोड़कर उसका उपयोग किया जा सकेगा.

कमल विहार योजना के विकास एवं
निर्माण के अध्ययन के इस दौरे में नगर निगम के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव,
नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी, आयुक्त श्री अवनीश कुमार शरण, उपायुक्त श्री
जे.आर. सोनी, पार्षदगण श्री सतनाम सिंह पनाग, श्री प्रमोद दुबे, श्री समीर अख्तर,
श्री जगदीश आहूजा, श्रीमती रेखाप्रकाश रामटेके, श्री जग्गूसिंह ठाकुर, श्री
प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्री सुमीत दास, श्री जसबीर ढिल्लन, श्रीमती भारती अवतार
बागल, श्री प्रेम बिरनानी, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री राधेश्याम बुन्देला, श्री
ज्ञानेश शर्मा, श्री अनीस अहमद, श्री रितेश त्रिपाठी, श्री पुरूषोत्तम देवांगन,
श्री सहदेव व्यवहार, श्री गोविंद मिश्रा, श्री बजरंग निषाद, श्री सूर्यकांत
राठौर, श्री राकेश धोतरे, श्री लेखराम सोनकर, श्री सुनील बांद्रे, श्री खेमलाल
साहू, श्री अशोक मनवानी, श्रीमती अनिता अरविन्द यादव, ममता सुभाष अग्रवाल, अंजनी
राधेश्याम विभार, एल्डरमैन हाजी मुन्ना, कमल हरपाल व श्री योगेश शेन्डे शामिल थे.
नगर निगम के उपायुक्त श्री जे.आर. सोनी, सभी जोन के कमिश्नर, व इंजीनियर्स सहित
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया और राजस्व अधिकारी श्री पुलक
भट्टाचार्य भी इस भ्रमण को दौरान उपस्थित थे.