प्रधानमंत्री आवास
योजना इन्द्रप्रस्थ-रायपुरा और बोरियाखुर्द योजना
रायपुर, 02 मार्च 2017, प्रधानमंत्री आवास योजना इन्द्रप्रस्थ रायपुरा और बोरियाखुर्द में रायपुर
विकास प्राधिकरण व्दारा प्रस्तावित ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के आवेदन की तिथि
को बढ़ा कर 31 मार्च 2017 तक कर दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि एक बीएचके ईडब्लूएस फ्लैट की अनुमानित कीमत 4.79
लाख रुपए तथा बोरियाखुर्द के बीएचके एलआईजी फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 7.86 लाख
रुपए रखी गई है. जबकि इसके आवेदन के लिए पंजीयन राशि के रुप में क्रमशः 5 हजार तथा
10 रुपए की राशि देय है.
श्री कावरे के
अनुसार ईड्ब्लूएस फ्लैटस में केन्द्र सरकार 1.50 लाख रुपए का अनुदान तथा एलआईजी
फ्लैट्स के लिए 6 लाख के बैंक ऋण पर 6.50 प्रतिशत की दर से केन्द्रीय अनुदान का
बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स वे आवेदक ही ले सकते हैं जिनके
परिवार की मासिक आय 3 लाख रुपए तक है किन्तु एलआईजी फ्लैट्स के लिए वे ही आवेदक
पात्र होंगे जिनके पूरे परिवार की वार्षिक आय 3,00,001 से 6 लाख तक हो. साथ हे आवेदक जिनका पूरे भारत में कोई पक्का मकान
नहीं है और वे छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 की
स्थिति में निवासरत हों वे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट्स के
आवेदन कर सकेंगे.